रिपोर्ट......देवेश प्रताप सिंह राठौर
झांसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की छात्रा मोहिनी सिंह यादव ने एक बार फिर अपना परचम लहराया, हाल ही में हुए एनसीसी के सी सर्टिफिकेट परीक्षा में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से मोहिनी सिंह यादव को ए ग्रेड प्राप्त हुई है.एनसीसी सी सर्टिफिकेट परीक्षा में ए ग्रेट सर्वोच्च मानी जाती है. आपको बता दें कि मोहिनी के पास इसके अलावा तमाम और खिताब है मोहिनी ने सन 2019 इंटरमीडिएट में सीबीएसई बोर्ड से से वाणिज्य मैं पूरे जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया
था. वर्तमान में मोहिनी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के बैंकिंग अर्थशास्त्र विभाग बीकॉम की छात्रा है और वहा भी वह अब्बल है. मोहिनी ने बताया कि उनका सपना है एक आईपीएस अफसर बनना. अपनी सफलता का श्रेय मोहिनी ने अपने परिवार एवं डॉ रश्मि सेंगर को दिया है।
No comments:
Post a Comment