चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरी । सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 परियोजनाओं की कुल लागत 3286.91 लाख रूपये का लोकार्पण एवं 8254.64 लाख रूपये की 28 परियोजनाओं का शिलान्यास कर छह लाभार्थियों को पुरस्कृत भी किया। जिसमें वृक्षारोपण में भैयालाल को वृक्ष, शाल, छात्रा हर्षिता सिंह को प्रदेश में दसवा जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्रव टैबलेट, ग्राम विकास में राजकली, प्रेमा देवी को मुख्यमंत्री आवास की स्वीकृति प्रमाण पत्र, परिवहन विभाग की पंख परियोजना के अंतर्गत भानुजा मिश्रा को ड्राइविंग लाइसेंस, बेसिक शिक्षा विभाग से चुन्नू प्रसाद ग्राम प्रधान सेमरिया जगन्नाथवासी व ऊषा सिंह ग्राम प्रधान ऊॅंचाडीह को विद्यालय के कायाकल्प के 19 बिन्दुओं में संतृप्त करने पर प्रशस्ति पत्र, ग्राम्य विकास मनरेगा से ग्राम प्रधान मड़ैयन राधेश्याम को ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर का निर्माण कर सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
टापर को सम्मानित करते सीएम
हर घर में एक फलदार पेड़ जरूर लगाएं : सक्सेना
चित्रकूट। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार वन पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिर्वतन विभाग डा. अरूण सक्सेना ने सीएम को स्मृति चिन्ह भेट किया। उन्होंने कहा कि चित्रकूट की धरती पर श्री राम वनवास काल का साढ़े ग्यारह वर्ष बिताया है। कार्बनडाई आक्साइड को कम करने के लिए एकमात्र उपाय पेड़ लगाना ही है। तापमान बहुत बढ़ रहा है। पेड़ लगाने का संकल्प लें तथा पेड़ लगाकर दो वर्ष तक उस पेड़ की सेवा अवश्य करें। हर घर में एक फलदार पेड़ अवश्य लगायें। ताकि बच्चों को फल भी मिलेगा और ऑंगन में सहजन का पौधा भी लगायें।
परियोजनाओं का शिलान्यास।
मुख्यमंत्री ने कोल आदिवासियों को दिया आवास : सांसद
चित्रकूट। सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश में होने वाले 35 करोड़ वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराम की तपोस्थली से हुआ है। उन्होंने तपोस्थली में नौवीं बार पधारने पर मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया। कहा कि मुख्यमंत्री ने करोना काल में जन जीवन को बचाने के लिए प्रदेश में सराहनीय कार्य किया है। पाठा क्षेत्र के कोल आदिवासियों के लिए 35 सौ मुख्यमंत्री आवास भी दिया गया है। इसके साथ ही अन्य जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर जनपद के लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया गया है।
No comments:
Post a Comment