पांच दिव्यांगों के प्रमाण पत्र निर्गत
फतेहपुर, शमशाद खान । दिव्यांगों को योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के उद्देश्य से जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से लगातार शिविर/कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को शिविर/कैंप का आयोजन हथगाम ब्लाक परिसर में किया गया। जिसमें पांच दिव्यांगों के प्रमाण पत्र निर्गत करते हुए उन्हें योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
![]() |
शिविर में मंचासीन विभागीय अधिकारी। |
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि विभाग की ओर से आज लगाए गए कैंप में 92 दिव्यांगजनों ने प्रतिभाग किया। उन्होने बताया कि अब विभाग की ओर से कल (आज) मलवां विकास खंड में शिविर/कैम्प लगाया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों को विभाग की संचालित योजनाओं से लाभान्वित किए जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने बताया कि कैंप में दिव्यांगजन अपने साथ 40 प्रतिशत से अधिक का विकलांगता का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र में रु0 46080.00 वार्षिक एवं शहरी क्षेत्र में रु 56460,00 वार्षिक तक), आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साईज 02 फोटो अवश्य लाएं।
No comments:
Post a Comment