आपरेशन क्लीन के तहत बांदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बांदा, के एस दुबे । एसपी अभिनंदन के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत थाना पैलानी व जसपुरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्था की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लगभग 7.5 लाख कीमत के 63.3 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । जबकि एक मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त बांदा, महोबा एवं हमीरपुर जनपदों में अवैध गांजे की बिक्री किया करते थे। चेकिंग दौरान अभियुक्तों की पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी डेरा लकी ढाबा के पास से गिरफ्तारी की गई है।
पुलिस अक्षीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत बीती रात थाना पैलानी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये लगभग 7.5 लाख रुपये की कीमत के 63.3 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार है। साथ ही मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त होने वाले 01 मोटरसाइकिल बजाज पल्सर को बरामद किया गया । गौरतलब हो कि थाना पैलानी पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त की तलाश में वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम पैलानी डेरा के लकी ढाबा के पास दो व्यक्ति तेजी से मोटरसाइकिल आ रहे थे पुलिस को देखकर एकाएक मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया गया पुलिस द्वारा संदिग्ध मानते हुये घेराबन्दी कर दोनो व्यक्तियों और वाहनो को हिरासत में ले लिया गया । तलाशी करने पर पाया गया कि मोटरसाइकिल पर एक बोरी में 06 पैकेट अवैध गांजा भरा हुआ है जिसका कुल वजन 11.1 किलोग्राम थी ।अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि वे ये गांजा थाना जसपुरा क्षेत्र के ग्राम रामपुर से ले आ रहे थे । अभियुक्तों की निशादेही पर थाना जसपुरा के ग्राम रामपुर से 02 बोरी में 52.2 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । जिसे अभियुक्तो द्वारा फुटकर में बांदा, महोबा, हमीरपुर के जिलो में 12 से 15 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचते है । सभी अभियुक्तों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुये जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्तो में
धर्मेन्द्र निषाद पुत्र मुन्नीलाल निवासी खप्टिहाकला थाना पैलानी व महेश चौरसिया पुत्र चुनवाद चौरसिया निवासी नया डेरा खप्टिहाकला थाना पैलानी हैं। जबकि फरार अभियुक्त में संजय सिंह उर्फ तन्नू सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी खप्टिहाकला थाना पैलानी शामिल है।
No comments:
Post a Comment