अधिष्ठान को मेहनत कर आगे बढ़ाएं शिशिक्षु : उज्जवल कुमार
फतेहपुर, शमशाद खान । सोमवार को राजकीय आईटीआई के प्रांगण में पीएमएनएएम अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के लगभग चार उद्योग/अधिष्ठान सम्मिलित हुए। जिसमें लगभग दस शिशिक्षुओं को योजित किया गया। आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को अपने जनपद में ही अप्रेंटिसशिप करने का मौका मिला। प्रशिक्षार्थियों ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ मेले में प्रतिभाग किया।
![]() |
अप्रेंटिसशिप मेले में मंचासीन अतिथि। |
सेवायोजन अधिकारी उज्जवल कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वंदना गीत के पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सेवायोजन अधिकारी ने शासन की मंशा के अनुसार अप्रेंटिसशिप प्राप्त शिशिक्षुओं से अधिष्ठान में मेहनत कर आगे बढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि आप अधिष्ठान को मेहनत से आगे बढ़ाएं। जिससे जितना अधिष्ठान आगे बढ़ेगा उतना आपकी प्रगति होगी। आपके कार्य को देखकर कंपनी नौकरी पर रख लेगी। अपने जनपद में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो जाएंगे। प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने शिशिक्षुओं को मन लगाकर अधिष्ठान में कार्य करने का गुरूमंत्र दिया। इस अवसर पर नितिश कुमार, अनुदेशक महेश प्रताप सिंह, आरपी मौर्य, अमित सैनी, गोविंद बाजपेई भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment