चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मोटे अनाज व खाद्य सामग्री पर पांच प्रतिशत जीएसटी बढ़ाए जाने का गल्ला व्यापार मंडल ने विरोध किया है। शनिवार को गल्ला मंडी में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर सरकार की नीति का विरोध दर्ज कराया।
गल्ला व्यापार समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार की सुबह गल्ला मंडी कर्वी परिसर में बैठक की। समिति के जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने खाद्य सामग्री व मोटे अनाज पर पांच प्रतिशत जीएसटी बढ़ाने का फैसला लिया है यह सरासर व्यापारियों व सामान्य जनता के साथ अन्याय है। व्यापारी लगातार टैक्स भर रहा है और कई परेशानी भी झेल रहा है ऐसे में यह टैक्स बढ़ाने से और बोझ बढेगा। बाजार में मंहगाई बढेगी इससे
![]() |
बंद गल्ला मंडी की दुकाने। |
आमजनमानस हलाकान होगा। महामंत्री गुलाब गुप्ता ने कहा कि सरकार की इस नीति के विरोध में ही गल्ला व्यापार बंद रखा गया है। इससे किसानों पर भी सीधा प्रभाव पडेगा। सरकार को इस नियम को वापस लेना चाहिए। बैठक के बाद सभी व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर सरकार की नीति का विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर शिवमंगल सिंह, संतोष केसरवानी, आनंद अग्रवाल, कुलदीप सिंह, संजय गुप्ता, विशाल केसरवानी, पवनेश, बृजकिशोर शिवहरे आदि मौजूद रहे। उधर गल्ला मंडी की दुकानें बंद होने से सुदूर क्षेत्रों से आए कुछ किसानों को परेशानी हुई। कसहाई गांव के किसान चंद्रपाल सिंह ने कहा कि उसे दुकान बंदी की जानकारी नहीं हो पाई। वह अपना गल्ला बेचने आया था लेकिन लौटना पड़ा।
No comments:
Post a Comment