हादसे में कई लोग हुए घायल
बांदा, के एस दुबे । जिले के गिरवाँ बस स्टैंड के पास टैंपो और इनोवा कार की टक्कर से टैंपो मे सवार आधा दर्जन यात्रियों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि दो की मृत्यु अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे हो गई। कुल 6 लोगों के मरने की सूचना प्रकाश मे आई है। बांदा जिले में शुक्रवार शाम इनोवा और आपे में जबरदस्त भिडंत हो गई। इस
हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में सात और 10 वर्षीय दो बच्चे भी शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
No comments:
Post a Comment