अतर्रा/बांदा, के एस दुबे । राजकीय इंजीनियरिंग कालेज द्वारा आयोजित आरोग्य भारती बांदा के तत्वावधान में आयोजित स्वस्थ जीवन शैली पर स्वस्थ प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरी व मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण के साथ हुआ दिनांक 22 जुलाई 2022 पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर स्वस्थ जीवन शैली पर चर्चा करते हुए सभी को न सिर्फ स्वस्थ जीवन शैली से परिचित कराया उसे अपनाने की ओर प्रसारित किया।
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा के निदेशक महोदय प्रोफेसर शिव प्रसाद शुक्ल जी ने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए मुख्य अतिथि महोदय एवं सभी विशिष्ट अतिथियों का सहृदय स्वागत किया आयोजित कार्यक्रम में डॉ चुनीलाल उपाध्याय जी ने आयुर्वेद के द्वारा स्वस्थ जीवन शैली पर उदित किया एवं अष्टांगिक योग पर जोर दिया यम नियम प्राणायाम पर विस्तार से विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डॉक्टर भूपेंद्र सिंह जी, रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में ईएनटी सर्जन के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्होंने आज के संगोष्ठी कार्यक्रम में अपने विचारों को प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी और कान तथा गले के रोग के संबंध में अपना अनुभव एवं उसके उपचारों के विषय में बताया।
आरोग्य भारती बांदा के जिला संयोजक तरुण खरे ने प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा संगठन का मुख्य उद्देश्य है कि व्यक्ति बीमार ही ना पड़े स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ बना रहे इसी मूल बिंदु पर हम कार्य करते हैं शरीर स्वस्थ है तो हम सभी कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेंगे अगर परिवार का एक सदस्य बीमार होता है तो पूरा परिवार प्रभावित होता है किसी भी पार्टी का विरोध करने के बजाय हम सभी पैथी की अच्छाइयों का संकलित कर किसी भी तरह अपना स्वास्थ्य बचाए रखने का संदेश दिया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे डॉ अजय विश्वकर्मा चिकित्सा अधीक्षक राजकीय चिकित्सालय अत्तरा ने स्वस्थ रहने की आयुर्वेदिक तरीकों से रूबरू कराते हुए जीवनशैली में सुधार करने की ओर ध्यान आकर्षित किया।
अंत में निदेशक महोदय ने मुख्य अतिथि जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डॉ सी एल उपाध्याय जी ने डॉक्टर अजय विश्वकर्मा तथा श्री तरुण खरे ने डॉक्टर भूपेंद्र सिंह जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया कुलसचिव डॉ आशुतोष तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा साक्षी सिंह और छात्र शिवांश ओझा ने किया कार्यक्रम में डॉक्टर विभास यादव, डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह, डॉक्टर मनोज सिंह, अभिजीत सिंह, दीप सिंह ठाकुर, अक्षय कांत,सोनाली पांडे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के अन्य सभी समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment