चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने रविवार को ब्लाक मानिकपुर के बहिलपुरवा ग्राम अंतर्गत सेहरीन मजरा मडैयन में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि पांच जुलाई को प्रदेश में वृक्षारोपण अभियान का सीएम शुभरंभ कर रहे है। जनपद से जन आंदोलन के रूप में वृक्षारोपण प्रारंभ करेगें। उन्होंने बताया लाखों की संख्या में वहां पर वृक्षारोपण कराए जाएंगे। निरीक्षण के
![]() |
निरीक्षण करते डीएम। |
दौरान डीएम ने हेलीपैड, वीआईपी व्यवस्था, विभिन्न विभागों की प्रदर्शनों, पानी, सफाई, कुर्सियां आदि इंतजाम देखे। कहा कि सभी कार्य समय पर करा लिया जाये। इस मौके पर सीडीओ अमित आसेरी, एडीएम कुंवर बहादुर सिंह, सदर एसडीएम पूजा यादव, मानिकपुर एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव, एसडीएम न्यायिक आकांक्षा सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment