जिलाधिकारी ने की कार्यक्रम की शुरूआत
अतर्रा/बांदा, के एस दुबे । गत वर्षा की भांति शनिवार के दिन जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत अतर्रा तहसील क्षेत्र ग्राम तुर्रा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे विशाहिल नाले में स्थापित प्राकृतिक जल स्रोत के समीप भूजल सप्ताह संरक्षित कार्यक्रम का जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा शुरुआत की गई इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के आला अफसर आन सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल को संरक्षित करने के लिए हम सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है संरक्षण के
माध्यम से होने वाली पानी की समस्या का समाधान निश्चित रूप से होगा उन्होंने कहा कि जल स्रोतों से उपयोग करने वाले पानी का दुरुपयोग ना करें आवश्यकतानुसार उपयोग उपयोग करते हुए बर्बाद होने वाले एवं वर्षा के पानी को संरक्षित करें इससे जहां पर्यावरण को भी बल मिलेगा और दूसरी तरफ पानी की समस्या के समाधान के साथ-साथ जलस्तर में भी बढ़ोतरी होगी इस दौरान प्राकृतिक जल स्रोत के इर्द-गिर्द जिलाधिकारी अनुराग ने फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण भी किया कार्यक्रम में जिला मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य सीएम ओ अनिल श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी विकास यादव तहसीलदार विजय प्रताप सिंह सिंचाई विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे वहीं ग्राम तुर्रा ओरहा चदौर बरछा हड़हा भुसासी सहित तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान सचिव ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment