चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। अनुदेशकों के स्थानांतरण की समस्या को लेकर उच्च प्राथमिक अनुदेश शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सदर विधायक अनिल प्रधान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि जनपद स्तर पर अनुदेशकों का स्थानांतरण करने के लिए दो साल पहले शासन की तरफ से आदेश आया है। इसके बावजूद स्थानांतरण नहीं किया जा रहा है। जिससे अनुदेशकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई अनुदेशकों को
![]() |
विधायक को ज्ञापन सौपते अनुदेशक। |
काफी दूर से विद्यालयों में पढ़ाई कराने के लिए जाना पड़ता है। इस संबध में बीएसए को भी अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। सदर विधायक ने शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि समस्याओं को लेकर विधानसभा तक ले जाएंगे। इस मौके पर अध्यक्ष श्यामसुंदर यादव, जितेंद्र त्रिपाठी, धीरेंद्र गुप्ता, कृष्णामुरारी, संतोष मौर्य, विद्यासागर, जय सिंह, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment