कार्यवाही के बाद अधिवक्ताओं ने स्थगित किया धरना
अतर्रा/बांदा, के एस दुबे । कस्बे के बांदा रोड बस स्टैंड पर बने सार्वजनिक पेशाब घर को अधिवक्ताओं की धरने की चेतावनी पर पालिका प्रशासन ने रातों-रात जेसीबी से ढहाई दीवार। लगभग सप्ताह से अवरुद्ध पेशाब घर के खुलने से जहां अधिवक्ताओं ने अपना घोषित धरना स्थगित कर दिया वही नगर के व्यापारी राहगीर यात्रियों ने जताई खुशी। सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा कर पेशाब घर में दीवाल के टूटे मलबे को हटाने सहित सुंदरी करण की उठाई मांग।
कस्बे के बांदा रोड बस स्टैंड पर बने लगभग 40 वर्षों से सार्वजनिक पेशाब घर को लगभग एक सप्ताह पहले पालिका प्रशासन द्वारा पांच फुट की दीवार उठाकर बंद कर दिया था लगातार नगर में अधिवक्ता सभासदों द्वारा विरोध प्रदर्शन चल रहा था जिस पर शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी विकास यादव से मुलाकात कर दीवाल ना तोड़े जाने पर आक्रोश जताते हुए शनिवार को धरना देने की चेतावनी दी जिस पर उप जिलाधिकारी श्री यादव ने 24 घंटे के अंदर दीवाल हटाने का भरोसा दिया था जिस पर पालिका प्रशासन ने रातो रात पेशाब घर की दीवाल जेसीबी मशीन से तोड़ दिया सुबह जब नगर के लोगों व व्यापारियों को पेशाब घर की दीवार टूटी मिली तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा लोगों ने उप जिलाधिकारी के फैसले का स्वागत कर खुशी जताई वही अधिवक्ताओं को सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी से वार्ता कर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौर वा सूरज बाजपेई ने शनिवार को होने वाले धरने को स्थगित कर दिया इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने पेशाब घर से दीवाल के टूटे मलवे को हटाने की मांग की साथ ही अधिवक्ता सूरज बाजपेई ने जिलाधिकारी से वार्ता कर रातो रात सार्वजनिक पेशाब घर को बंद किए जाने की घटना की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की बताते चलें की सार्वजनिक पेशाब घर को पालिका प्रशासन द्वारा रातो रात लगभग एक सप्ताह पहले बंद किए जाने को लेकर नगर के लोगों में भारी आक्रोश देख रहा था एक और जहां सभासद धरना प्रदर्शन की बात कर रहे थे वही अधिवक्ता व नगर के लोग भी लगातार ज्ञापन हुआ अधिकारियों का घेराव करने में जुटे थे जिससे उप जिलाधिकारी श्री यादव ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए सीधा पालिका द्वारा बनाई गई दीवाल को आदेश देकर रातों-रात गिरा कर जनाक्रोश को थामने का काम किया। सभासद दल के अध्यक्ष रणवीर सिंह उर्फ लालबाबू भानु प्रताप सिंह चौबे प्रसाद घनश्याम गौतम आज ही दे तहसील पहुंचकर जिलाधिकारी अनुराग पटेल को ज्ञापन सौंपा कर सार्वजनिक पेशाब घर की तोड़ी गई दीवाल का मलबा हटाने वा सुंदरीकरण की मांग उठाई है वही नगर की कुछ महिलाओं ने तहसील पहुंचकर जिला अधिकारी को पत्र देकर थाने की कुछ कदम पर ही महिलाओं के लिए बने पिंक शौचालय की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने की मांग उठाई प्रशासन द्वारा पेशाब घर के खोले जाने पर व्यापारी श्री राम गुप्ता दौलत गुप्ता वासुदेव चौरसिया बाबूलाल चौरसिया दिलीप वर्मा विजय बहादुर वर्मा अंकित गुप्ता दिनेश नामदेव आदित्य तिवारी अमित गुप्ता आदि ने प्रशासन के कदम की सराहना करते हुए खुशी जताई।
No comments:
Post a Comment