बांदा, के एस दुबे । अपने ननिहाल शुकुल कुआँ में रहकर कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई कर सीबीएसई के गुरूरामराय स्कूल के इण्ट मीडिएट के छात्र अमन यादव ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज में टॉप किया है। छात्र के मामा मामा रवि यादव एडवोकेट ने बताया कि अमन शुरू से पढ़ने में तेज था और पीसी क्लास से लगाकर अभी तक फेल नही हुआ अपने क्लास सबसे ज्यादा अंक लाता रहा है । अमन ने बताया कि मैं एग्जाम के टाइम
पढ़ाई 5 घंटे करता था आज मेरी मेहनत रंग लाई है मेहनत करने वालो की हार कभी नही होती आगे ऐसी मेरी मेहनत बनी रहेगी अमन ने बताया कि मुझे आईएएस बन कर देश सेवा करूँगा। मेरा मन मे आईएएस बनने की चाहत है। माता रेखा देवी और नाना रामप्रसाद यादव मामा रूपेश कुमार यादव (पत्रकार ) सभी ने मिठाई खिला कर उज्वल भविष्य की बधाई दिया।
No comments:
Post a Comment