मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री ने घायलो के जाने हाल
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। सवारियों से भरी प्राइवेट बस के पलटने से एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 30 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसडीएम, सीओ, प्रभारी निरीक्षक ने घायलो को सीएचसी भेजा है। जिसमें दस लोगों को गंभीर दशा के चलते डाक्टरों ने प्रयागराज व जिला चिकित्सालय रेफर किया है।
ये दुर्घटना शुक्रवार को करीब 11 बजे राजापुर थाना अंतर्गत कुसेली मोड़ के समीप हुई। बताया गया कि बांदा बबेरू से सवारी लेकर आ रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे सवारियों में अफरा तफरी मच गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल राममनी पत्नी राजेश बबेरू, जगजीत पुत्र चंद्रपाल मर्का, धनराज पुत्र श्रीपाल सरधुआ को प्रयागराज, इसबरी पत्नी मेहंदीहसन पनहा, सुखरनिया पत्नी प्रेमचन्द्र गढ़ा, रामसेवक पुत्र बद्री प्रसाद मोहरवां, नाजरा पत्नी मोईनुद्दीन पनहा, बदमिया पत्नी चंद्रपाल मर्का, शोभा पत्नी धनराज सरधुआ, फूलचन्द्र पुत्र
गुलाब पड़ोखर को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि अजय पुत्र धनराज सरधुआ, रवि पुत्र धनराज सरधुआ, मोईनुद्दीन पुत्र मेहंदी हसन पनहा, कन्हैयालाल पुत्र नवल किशोर मऊरानीपुर, गुलाबरानी पत्नी कन्हैयालाल मऊरानीपुर, मुबारक अहमद पुत्र शरीफ मर्का, रामसजीवन पुत्र लल्लू कोंपा मऊ, आयुष पुत्र राजू रामनगर, राज पुत्र राजू रामनगर, हिम्मत पुत्र तीरथ कमासिन, रचित कुमार पुत्र सुरेश कुमार नन्दौली, बद्री पुत्र चंद्रपाल कुमेढा सानी कमासिन, रूपा पत्नी कोदउवा मऊ, सुधा पत्नी फूलचन्द्र पड़ोखर, चुन्नू पुत्र धनराज सरधुआ, मनीषा पत्नी चन्द्र मर्का, शहजादी पुत्री मोईनुद्दीन, आयूषी पत्नी कोदउवा मर्का, गया प्रसाद पुत्र प्यारेलाल डुड़ौली राजापुर, अमित कुमार पुत्र प्रेमचंद्र गड़ौली का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजापुर में चल रहा है। थाना क्षेत्र के सुरवल के मजरा बेहनन पुरवा के रजा हुसैन (25) पुत्र बबलू खां की बस के नीचे दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। घटना की सूचना पर एसडीएम प्रमोद झा, सीओ शिवप्रकाश सोनकर, प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष सरधुआ प्रवीण कुमार सिंह, एसआई सूबेदार बिंद, पवन प्रधान भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। जेसीबी की मदद से बस को सीधा कराकर यातायात बहाल कराया। घटना की जानकारी मिलते ही मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद व अपर एसपी शैलेन्द्र राय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर घायलों का हाल जाना। प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बस में 13 पुरुष, 11 महिला, 6 बच्चे सवार थे।
No comments:
Post a Comment