चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। एसपी के निर्देशों के तहत अपराध पर अंकुश लगाने के क्रम में पुलिस ने दो टप्पेबाजो को बाइक व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर रुपए बरामद किए है। इसके अलावा आनलाइन ठगी के शिकार पीड़ितो के एक लाख 17 हजार रुपए बैंक खातो में वापस कराया है। इसके अलावा गुमशुदा 80 मोबाइल स्वामियो को प्रदान किया गया है।
बुधवार को पुलिस आफिस में एसपी अतुल शर्मा ने पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि शिवरामपुर कस्बा में 28 जून को मछरिया के मजरा पांडेय पुरवा निवासी बालेश्वर पांडेय आर्यावर्त बैंक से 90 हजार रुपए निकाले। साइकिल में बैग टांग कर जाते समय रास्ते में दो बाइक सवारो ने बैग छीन लिया था। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ। जिस पर एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय, सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडेय के मार्गदर्शन में सर्विलांस प्रभारी एमपी त्रिपाठी, कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने टीम के साथ मामले का अनावरण करते हुए 19 जुलाई को भांगा मोड़ मछरिया से मप्र के शहडोल जनपद के ब्योहारी बरकछ के नीलेश कुमार चतुर्वेदी, बूढ़ार थाना खमरौद के बबलू कुमार कंजर पुत्र राम सिंह को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। कब्जे से 24 हजार तीन सौ रुपए, एक बाइक, दो मोबाइल बरामद हुए है। बताया कि शेष रुपया खर्च कर दिया था।
मोबाइल सुपुर्द करते एसपी।
5 पीड़ितो के खातो में वापस कराए एक लाख 17 हजार
चित्रकूट। एसपी ने बताया कि आनलाइन ठगी के शिकार पांच लोगों के खातो में एक लाख 17 हजार 493 रुपए बैंक खातों में वापस कराए गए है। जून माह में राजापुर के लवकुश प्रसाद के बैंक खाते से 70 हजार, कर्वी के आशीष कुमार के खाते से 17 हजार आठ सौ, कलावती के बैंक खाते से 10 हजार, रैपुरा के धनेन्द्र ठाकुर के खाते से नौ हजार 695, पहाड़ी के बंशस्वरूप के बैंक खाते से नौ हजार 998 रुपए धोखाधड़ी कर साइबर अपराधियों ने निकाल लिए गए थे। सर्विलांस टीम ने कड़ी मेहनत कर पीड़ितो के बैंक खातो में रुपए वापस कराए हैं। बताया कि 1903 नंबर पर डायल कर आनलाइन ठगी की शिकायत कर सकते हैं।
खोए हुए 80 मोबाइल किया सुपुर्द
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि विभिन्न स्थानो से गुमशुदा 80 मोबाइल बरामद कर स्वामियों को सौपा गया है। जिनकी कीमती लगभग आठ लाख रुपए हैं। बताया कि खोए मोबाइल के मामले में एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय, सर्विलांस टीम प्रभारी एमपी त्रिपाठी की टीम ने इन मोबाइलो को बरामद किया है। मोबाइल पाकर स्वामियो के चेहरे खिल उठे।
No comments:
Post a Comment