दीक्षांत समारोह में ली परेड़ की सलामी, प्रशस्ति पत्र बांटे
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस लाइन्स में पीएसी रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। इसके बाद परेड के प्रथम कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी अरविन्द कुमार, द्वितीय कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी अभिषेक मौर्य के नेतृत्व में मार्चपास्ट की कार्यवाही करते हुये मंच के सामने से गुजरते हुए मुख्य अतिथि का अभिवादन किया।
एसपी ने बताया कि प्रशिक्षण निदेशालय के आदेशानुसार पुलिस लाइन में अन्तिम रूप में कुल 215 रिक्रूट आरक्षियों में एक आरक्षी अस्वस्थ्य होने पर मूल वाहिनी वापस कर दिया गया। एक आरक्षी का चयन उप्र पुलिस में होने पर त्याग पत्र देकर कार्य मुक्त किया जा चुका है। शेष 213 रिक्रूट आरक्षियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर अन्तिम परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें सभी रिक्रूट आरक्षी सफल घोषित हुए। इस दौरान इन्डोर, आउटडोर की
परीक्षाओं में अलग-अलग विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र, ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया है। रिक्रूट आरक्षी अब्दू समद को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर बेस्ट कैडेट चुना गया। परेड के प्रथम, द्वितीय, तृतीय कमाण्डर्स को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, आरटीसी प्रभारी आफाक खां, आरटीसी स्टाफ व दीक्षांत परेड सामारोह के उद्घोषक केशव शिवहरे को विशेष सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया है। एसपी ने प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, प्रतिसार निरीक्षक सहित सभी प्रशिक्षकों के कठिन परिश्रम व गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने परेड़ की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में सादगी, अनुशासन, ईमानदारी, न्यायप्रिय, भेदभाव न करना, दयाभाव होने के साथ साहसी बने। उन्होंने उत्तीर्ण आरक्षियों को शपथ दिलायी। अपर पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक को मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया। दीक्षांत सामारोह में क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाडेय, मऊ सुबोध गौतम, राजापुर एसपी सोनकर, सीओ प्रशिक्षणाधीन हर्ष पांडेय, राजकमल, समाजसेवी पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment