रिपोर्ट - देवेश प्रताप सिंह राठौर
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में इस बार 5000 छात्रों द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 दी गई। कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रोफेसर मुकेश पांडे ने 10 सेंटरों पर आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 का निरीक्षण कर तैयारियों को परखा एवं उचित दिशा निर्देश दिए। इस बार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 10 सेंटरों पर 5000 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। इसमें जनसंचार और पत्रकारिता विभाग में 500, विज्ञान भवन में 500, कृषि विज्ञान भवन में 500, एवं इंजीनियरिंग में
500 के अलावा एग्जामिनेशन बिल्डिंग में 6 केंद्रों में कुल 3000 छात्रों का सेंटर पड़ा है। कुलपति ने निरीक्षण के उपरांत संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण परीक्षा का प्रदेश भर में सीधे केंद्रीय समिति द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है इसीलिए परीक्षा कि सुचिता बनाए रखते हुए समस्त सावधानी का अनुपालन किया जाए। इस अवसर पर कुल सचिव विनय कुमार सिंह,बीएड परीक्षा के अधिकारी डॉ डीके भट्ट, डॉ सौरभ श्रीवास्तव, इंजीनियर अनुपम व्यास उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment