यूथ आइकान ने जिला चिकित्सालय में मरीजों को बांटी चाय व बिस्कुट
फतेहपुर, शमशाद खान । जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ अमरीश चंद्रा के मार्गदर्शन में होम्योपैथी के जन्मदाता डॉ क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुएल हैनीमैन की 179 वीं पुण्यतिथि पर जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित डॉ हैनीमैन की प्रतिमा परिसर में सर्वप्रथम आरोग्य भारती के जिला सचिव यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने साफ-सफाई की तत्पश्चात माल्यार्पण व विधिवत पूजा अर्चना की।
![]() |
हैनीमैन की पुण्यतिथि पर जिला अस्पताल में चाय-बिस्कुट का वितरण करते यूथ आइकान। |
डॉ अनुराग ने सीएमएस डॉ आरएम गुप्ता की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय में मरीजों व उनके तीमारदारों को चाय व बिस्कुट का वितरण किया। डॉ हैनीमैन के जीवनवृत्त व उनके कृतित्व को याद किया। बताया कि डॉ हैनीमैन एमडी एमबीबीएस थे और उन्हें कई भाषाओं का ज्ञान था। वह अनुवाद करते थे। अनुवाद करते समय ही उन्होंने देखा कि कुनैन मलेरिया को ठीक करती है और यदि इसे किसी स्वस्थ व्यक्ति को दिया जाए तो उसमें मलेरिया के लक्षण उत्पन्न हो जाते हैं। यहीं से इन्होंने होम्योपैथी विधा की खोज की और सिद्धान्त दिया सिमिलिया सिमेलिबस क्यूरेटर अर्थात समान ही समान की दवा है। आज उनकी दी गई इस विधा से पूरे विश्व में लोग लाभान्वित हो रहे हैं इसीलिए उनके जन्मदिन 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथिक दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी समाजसेवी अभिनव श्रीवास्तव व सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment