देवेश प्रताप सिंह राठौर
(वरिष्ठ पत्रकार)
उत्तर प्रदेश झांसी बुंदेलखंड युनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र एवं वित्त विभाग ने एकेडमिक, रिसर्च एवम टीचिंग मेथोडोलॉज के क्षेत्र मैं आपसी सहयोग एवं नवाचार के लिए विश्व के प्रख्यात विश्व विद्यालय विनी क्रिएटर क्रिश्चियन युनिवर्सिटी फ्लोरोडिया, एम आई टी स्क्वायर लंदन के साथ जेड साथ बुन्देलखण्ड क्षेत्र के औधोगिक क्षेत्र मैं अग्रणी संस्थान बुंदेलखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स व स्किल इंडिया लिमिटेड से एमओयू साइन किए।
जिसमें ऑनलाइन मोड से विनी युनिवर्सिटी की सीईओ एसिलिना कनाडिया, एम आई टी लंदन से सीईओ मिथलीश साथिया नारायण ने बुंदेलखंड युनिवर्सिटी साथ एमओयू साइन किया। इसके साथ ही अर्थशास्त्र विभाग ने बुंदेलखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स व स्किल इंडिया लिमिटेड की साथ भी करार साइन किया । जिसमें बीसीसीआई की तरफ से वाइस प्रेसिडेंट श्री राहुल रिछारिया तथा वाइस प्रेसिडेंट बिजनेस श्री मुकेश गुप्ता ने एमओयू साइन किया। स्किल इंडिया लिमिटेड की और से श्री नीरज सिंह ने एमओयू साइन किया। बुंदेलखंड युनिवर्सिटी की तरफ से सभी एमओयू कुलसचिव श्री विनय कुमार जी ने साइन किए।
इस कार्यक्रम मैं कला संकाय अध्यक्ष एवं विभाग अध्यक्ष प्रो सीबी सिंह ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। तथा एमओयू के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस पूरे कार्यक्रम मैं वित्त अधिकारी श्री मो वसी, आईयूएसी डायरेक्टर प्रो सुनील काबिया, डा संदीप अग्रवाल, डा संभूनाथ सिंह, डा अंकिता जैसमीन, डा अमिताभ गौतम, डा प्रियंका अग्रवाल, डा रजत कंबोज, डा बबिता, शिविका भटनागर, शिखा सोनी एवं जूही गोविंदनी आदि मौजूद रहे। कारक्रम का संचालन डा एरा तिवारी ने किया।
No comments:
Post a Comment