चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। स्वामित्व योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 लाख ग्रामीणों को आनलाइन माध्यम से घरौनी का वितरण किया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद में दिखाया गया। सदर तहसील में मुख्य अतिथि विधायक मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने लोगों को ग्रामीण आवासीय अधिकार अभिलेख घरौनी का वितरण किया।
विधायक ने कहा कि धरौनी का वितरण प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सफल कार्यक्रम है। इस अभिलेख से लोन मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि यह पहले महानगरों, नगरों में हुआ करता था। अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि कड़ी मेहनत कर इसको सफल बनाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस बात से चिंतित है कि शासकीय कार्यों में निर्धारित शुल्क के अलावा कोई अन्य शुल्क न लें, परंतु संज्ञान में आया है की तहसीलों में खसरा खतौनी में शुल्क अधिक लिया जाता है। इसके लिए उन्होंने कहा कि बैठक बुलाकर दिशा निर्देश जारी
![]() |
घरौनी देते जनप्रतिनिधि व डीएम। |
कराएं। ताकि सरकार की मंशा अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य हो सके। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सभी को मालिकाना हक मिल रहा है। मालिक तो पहले भी थे लेकिन आज सही मालिक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरी टीम लगाकर यह कार्य किया है। कहा कि कुछ लोग योजनाओं में भ्रांतियां फैलाते हैं उनके बहकावे में न आएं। सरकार की योजनाओं का लाभ लें। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से देश व प्रदेश में ड्रोन के माध्यम से ऐसा सफल कार्य हुआ है। उन्होंने कहा प्रदेश में पहली बार धरौनी अभिलेख ग्रामीण आबादी के भागीदारों को मिल रहे हैं। अब ग्रामीण क्षेत्र में आपसी विवाद भी नहीं होगा। इस अवसर पर बिंदा प्रसाद, बलराम, राकेश, केशव प्रसाद, राजकुमार, सगीर खान, राममिलन आदि लोगों को घरौनी कार्ड वितरित किया गया। इस दौरान एडीएम कुंवर बहादुर सिंह, सदर एसडीएम पूजा यादव, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment