देवेश प्रताप सिंह राठौर
(वरिष्ठ पत्रकार)...................
बुंदेलखंड झांसी की बात करते हैं यहां पर बुलडोजर सरकार के सख्त निर्देशों के बाद एक दो जगह बुलडोजर दिखाई दिया चला परंतु यहां पर बुलडोजर चलना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि एक कहावत कही गई चोर चोर मौसेरे भाई यहां पर सत्ता पक्ष के नेताभी और विपक्ष के भी खनन माफिया भू माफिया और सभी एक दूसरे के बारे में भली-भांति जानते हैं, झांसी में नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन पूर्ण रूप से हर स्थिति से अवगत है कहां बुलडोजर चलना है कहां नहीं ,झांसी जैसे माफियाओं का गढ़ रहा है खनन माफिया भू माफियाओं जैसे लोग यहां पर वर्चस्व
रहा फिर भी यहां पर इतनी शिथिलता क्यों, बुंदेलखंड के झांसी जिले में बुलडोजर ना के बराबर चल रहा है इस पर संदेह व्यक्त होता है, और जिला प्रशासन और अन्य सरकारी संस्थाएं जिले की सरकार को भ्रमित कर रही हैं क्योंकि अभी बुलडोजर हकीकत में चलाया जाए तो इतना चलेगा बुलडोजर कम पड़ जाएंगे झांसी में इतना गैर कानूनी नियम के विरुद्ध अनियमितताओं का अंबार है।
No comments:
Post a Comment