अतर्रा/बांदा, के एस दुबे । कस्बे के नरैनी रोड मालिक सदन पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में मंगलवार को श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया स जन्म होते ही भक्त झूमकर नाचे। भागवताचार्य ने कहा मनुष्य के जीवन में अच्छे या बुरे दिन प्रभु की कृपा से ही आते हैं। मंगलवार को भागवत कथा में भागवताचार्य मध्य प्रदेश से आए हुए डॉ शिव प्रसाद शुक्ला ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई स कथा सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। उन्होंने कहा कि जिस समय भगवान कृष्ण का जन्म हुआ, जेल के ताले टूट गए, पहरेदार सो गए स वासुदेव और देवकी बंधन मुक्त हो गए। प्रभु की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं है स कृपा ना होने पर प्रभु मनुष्य को सभी सुखों
से वंचित कर देते हैं। भगवान का जन्म होने के बाद वासुदेव ने भरी जमुना पार करके उन्हें गोकुल पहुंचा दिया, वहां से वह यशोदा के यहां पैदा हुई शक्ति रूपा बेटी को लेकर चले आए। कृष्ण जन्मोत्सव पर नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गीत पर भक्तों झूम कर नाचे स महिलाओं ने एक दूसरे को कृष्ण जन्म पर बधाई दी। कृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत कथा श्रोता सरजू ने व्यासपीठ की आरती उतारकर भक्तों को प्रसाद वितरित कराया। इस दौरान नरैनी क्षेत्रीय विधायक ओममणि वर्मा, समेत गल्ला संघ जिलाध्यक्ष भुवनेश पांडेय, रमेश चंद्र द्विवेदी, वरिष्ठ सपा नेता सुरेश गौतम, मुकुंद लाल द्विवेदी, प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी, रामजी द्विवेदी, शिवम द्विवेदी, अनिल मिश्रा, विधिक सलाहकार ब्रह्मदत्त शुक्ला, माता प्रसाद मिश्रा, नरेंद्र ओझा, राज, अखिलेश, सहित महिलाओं में नीतू द्विवेदी,मंजू चौरिहा, रानी, नेहा, अंजलि, अंजू, राधा, मंजू, सहित डेढ़ सैकड़ा से ज्यादा महिलाएं पुरुष भक्त उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment