चिल्ला/बांदा, के एस दुबे । रविवार को पैलानी तहसील क्षेत्र के कई गांवों की गौशालायों का निरीक्षण किया राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल के सदस्यों के द्वारा।जिसमे से जिला प्रभारी राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल बाँदा मनोज मिश्रा ने आरोप लगाया कि कल पैलानी के उपजिलाधिकारी को अवगत करवाया गया था कि वे लोग तहसील क्षेत्र की लौमर,पदारथपुर,दोहतरा आदि गांवों में स्थित गोशालाओं का निरीक्षण करेंगे लेकिन जब वे लोग पहुँचे तो उक्त गांवों के सचिव,पशु चिकित्सक व
गोवंश नही मिले हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है।वही राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी ने कहा कि वे लोग इसकी शिकायत जनपद के जिला अधिकारी से करेंगे।वही इन सभी गांवों में राष्ट्रीय गौ संरक्षक के सदस्यों के द्वारा गौशालाओं का बिना गोवंशों के निरीक्षण कर वहां के ग्रामीणों से जानकारी ली गई।इस मौके पर राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल के बाँदा जनपद प्रभारी मनोज मिश्रा,जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाकांत शुक्ला, जिला महासचिव सन्दीप शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी सीरजध्वज तिवारी,जिला संगठन सचिव कमलेश सोनकर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment