रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर
आज जैव प्रोद्योगिकी विभाग भारत सरकार, द्वारा कृषि विज्ञानं संस्थान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय को स्वीकृत हल्दी परियोजना में झाँसी जनपद के चयनित 12 गावों के किसानों को परियोजना प्रबंधक डॉ. सत्यवीर सिंह के मार्गदर्शन में बीज वितरण एवं एक दिवसीय कार्यशाला करगुवा जी कृषि फार्म पर प्रो. बी. गंगवार एवं श्री रघुनाथ यादव प्रधान मुस्तरा के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गयी | कार्यशाला की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुये डॉ. सत्यवीर सिंह ने
किसानों को वितरित बीज की बुवाई की विधि; खेत की तैयारी एवं जल प्रबन्धन पर प्रकाश डाला | डॉ. संतोष पाण्डेय द्वारा किसानों को कृषि विविधिकरण अपनाने पर बल दिया | कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. बी. गंगवार ने जैविक खेती पद्यति से अधिक लाभ एवं लागत कम करने के विषय में अवगत कराया, श्री रघुनाथ सिंह प्रधान जी ने कार्यशाला में उपस्थित किसानों से सरकरी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के साथ ही किसानों को वैज्ञानिकों से जुड़े रहने के लिए सलाह दी | साथ ही कार्यक्रम में डॉ. अवनीश कुमार ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य को लम्बे समय तक कैसे बचा के रखे एवं फसलों पर पोषक तत्वों के प्रबन्धन के विषय में किसानों को विस्तार से
समझाया, वहीँ परियोजना सहायक गुरुदयाल ने किसानों को बुवाई के बाद पलवार बिछाने से होने वाले लाभ के विषय में किसानों को अवगत कराया | कार्यक्रम में प्रभुदयाल (रामगढ़), हरिशंकर, वीरसिंह (गनेश्गढ़), राजकुमार दुबे, पुण्य पाल सिंह (डीकौली), अमर सिंह, रणजीत सिंह (मुस्तरा), धनीराम कुशवाहा, कल्लू (तालरमन्ना), मनसुख (हरपुरा), दिनेश तिवारी (चन्दरा) और कौशल किशोर (डगरवहा) आदि गावों के किसानों ने भाग लिया | कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसानों एवं वैज्ञानिकों का धन्यवाद परियोजना सहायक शुभम शर्मा ने ज्ञापित किया |
No comments:
Post a Comment