बांदा, के एस दुबे । रविवार को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष भा.नीरज कुशवाहा की उपस्थिति मे चित्रकूट बौदा बौदा, हमीरपुर, महोबा मित्रकूट की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमे मुख्य अतिथि के रूपये में महाप्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह व विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा प्रान्तीय सचिव, व अण्डल के अध्यक्ष गया प्रसाद कुशवाआ उपस्थित रहे। अखिल भारतीय महासभा के चारों जनपदों के मुख कार्यकारणी के पदाधिकारी जैसे जिला हमीरपुर से भारत भूषण जिला), महोबा से दीनदयाल कुश जिला, चित्रकूट से श्री मान सिंह कुशवाहा , जनपद बाँदा पूर्व जिला अध्यक्ष गंगादीन कुशवाहा, व नव निर्वाचित जिल्ला अध्यक्ष डा. मधुसूदन के साथ उनकी
कार्यकारणी उपस्थित रही। राष्ट्रीय सचिव मा० गजेन्द्र सिंह ने राजनीतिक परीक्षेत्र में समाजिक गतिविधियों में विचार रखते हुये बताया कि समाज संगठन के विना राजनीति परीक्षेत्र अधूरा है। प्रदेशाव्यास मा.नीरज कुशवाहा जी ने समाजिक संगठन पर परीचची मते हुये संगठन को सुदृढ बनाने के लिए ग्रामस्तर, तहसील स्तर व जिले स्वर पर संगठनों का गठन का निर्देश देते हुये जिले में दो बार
गोली करने का निर्देध दिपे / तीन महीने बाद मण्डल में चारो जिलो का सामूहिक कार्यक्रम निर्धारित करने का निर्देश दिये द्य जो के बीच होना चाहिए। उसके बाद 18 मंगलो के सहयोग से 15 डंतबी सरकी 5 वृद्ध वार्य में करवाने की घोषणा की गयी / अध्यक्ष गपा प्रसाद कुशवाहा द्वारा समाज के साथ हो रहे अत्याचाये से जीजात दिलाने ५. प्रत्येक जिल्म त्यत्रो को अवगत कराया गया कि समाज के निर्मल लोगो सहायता केलिए जिला स्वरोप सम्बन्धित जिल्ला अधिकारी का सापन के माध्यम से अवश्य अवगत कराया जाये। विस्तृत निर्देश दिये गये महासचिव सुरेन्द्र कुशवाहा द्वारा जिला अध्यलोको कॉप करने अंत मे वर्तमान निर्वाचित जिलाध्यक्ष मधुसूदन द्वारा व पूर्व जिलाध्यक्ष के द्वारा सभी आये हुपे आगंतुकों का एवं जनप्रतिनिधियोग आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महा सभा वह वह वृक्ष है जिसमी दान मे राजनैतिक दल पनपते है इसलिए महारामा कि ईकाईयो को इतना मजबूत किया जाये जिससे समाज के लोगो को राजनैतिक, सामाजिक व शैक्षणिक लाभ मिल सके । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजा भइया हुआ,ई सेजप कुमार कुश, सुनील कुभ,(विसंडा), रामपाल कुआ (हमीरपुर), आशुतोष अनुरूद्ध कुशवाहा प्रेमचन्द्र आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment