विद्युत विभाग के अधिकारियों की कारगुजारी शहरियों पड़ रही भारी
बांदा, के एस दुबे । जून के महीने में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी के बीच विद्युत कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों के मण्डल मुख्यालयों को बीस-बीस घण्टे विद्युत आपूर्ति के फरमान हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। फाल्ट के नाम पर रोजाना कई-कई घण्टे विद्युत कटौती की जा रही है। विद्युत कटौती का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। रात में भरपूर नींद न लेने की वजह से लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं।
शहर के बिजली खेड़ा वन विभाग रोड की रहने वाली समाजसेविका मंजू देवी बताती हैं कि उनके इलाके में विद्युत कटौती के कारण मुहल्ले वासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत कटौती से सभी की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। देर रात तक होने वाली विद्युत कटौती के कारण लोगों की नींद नहीं पूरी हो पा रही। जिस वजह से लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। उधर बस बावत जब उनके द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात की जाती है तो फाल्ट का रोना रोकर वह अपनी जिम्मेदारी से किनारा काट जाते हैं। बाहरहाल अधिकारियों की लचर कार्य प्रणाली की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment