अतर्रा पीजी कालेज में हुआ आयोजन
बांदा, के एस दुबे । सिफसा परियोजना के अंतर्गत अतर्रा पीजी कालेज अतर्रा में हो रहे दो दिवसीय पियर एजुकेटर्स का प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें डाक्टर नरेश सिंह तोमर एडिशनल डायरेक्टर चिकित्सा एवं परिवार कल्याण चित्रकूट धाम मंडल बांदा, आलोक कुमार मंडलीय परियोजना प्रबंधक सिफसा, महेंद्र तिवारी मंडलीय लेखा अधिकारी सिफसा व डाक्टर अमिता लाजिस्टिक्स मैनेजर फैमिली प्लानिंग विभाग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एडिशनल डायरेक्टर डा. नरेश सिंह तोमर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडिशनल डायरेक्टर डा. नरेश सिंह तोमर ने किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक बदलाव के विषय में बताया। मंडलीय परियोजना प्रबंधक आलोक कुमार ने पियर एजुकेटर्स को प्रशिक्षण में सिखाई गई बातों को अपनाने पर जोर दिया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पियर एजुकेटर को
एडिशनल डायरेक्टर द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए कार्यक्रम में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुमारी आरती प्रथमं कुमारी राखी पटेल द्वितीय व शिवानी त्रिपाठी तृतीय स्थान पर रही तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रशांत दीप व रामवीर रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सतीश कुमार श्रीवास्तव नोडल अधिकारी सिफसा द्वारा किया गया कार्यक्रम में डा. मोहम्मद हलीम खान मास्टर ट्रेनर समर साहू मास्टर ट्रेनर चंद्रेश गुप्ता काउंसलर श्रीमती वंदना तिवारी काउंसलर,डा0 अतुल द्विवेदी व विनोद कुमार सिफ्सा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे। डा. पीपी पुरवार ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment