मान मनौव्वल बाद पुलिस सुरक्षा के बीच शव की हुई अंत्येष्टि
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पूर्व प्रधान के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ, कोतवाल ने समझाकर मामला शांत कराया। सुरक्षा के बीच शव का अंतिम संस्कार हुआ है।
शुक्रवार को परिक्रमा मार्ग पर पूर्व प्रधान अच्छेलाल की लाठी व लोहे की रॉड से पीटकर हमलावरों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर दो नामजद समेत सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया है। शनिवार को सवेरे परिजनों ने गांव के बाहर चित्रकूट मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। मांग किया कि जल्द हत्यारो की गिरफ्तारी कर मुआवजा दिलाया जाए। सूचना पर सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडेय, कोतवाल राजीव कुमार सिंह, सीतापुर चौकी प्रवीण कुमार, भरतकूप थानाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, शिवरामपुर चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व शासन से मिलने वाली मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। इसके बाद पुलिस सुरक्षा के बीच शव का अंतिम संस्कार हुआ।
जाम लगाए ग्रामीण।
हत्या, रेप व कश्मीरी पंडितो के मुद्दे पर निकाला जुलूस
चित्रकूट। आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष संतोषीलाल शुक्ला की अगुवाई में जिले में हो रही हत्याएं व बलात्कार को लेकर जुलूस निकाला। तहसील परिसर पहुंचकर मुख्यमंत्री संबोाधत ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपी है। ज्ञापन में कहा कि शुक्रवार को पूर्व प्रधान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पहाड़ी थाना क्षेत्र के दरसेड़ा गांव में किसान को गोलियों से भून दिया गया। रामनगर में किसान रामआसरे की पत्थरो से कुचल कर हत्या व किशोरी के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई है। मांग किया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। इसी क्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कश्मीरी पंडितो की सुरक्षा के संबंध में प्रधानमंत्री संबोधित ज्ञापन सौपा है। इस मौके पर अंकित सिंह पटेल, युवराज सिंह, सूरज श्रीवास्तव, प्रेम सिंह, संजय करवरिया, राजकुमार ओझा, रमाकांत गुप्ता, अनिल शुक्ला, संतोष भारद्वाज, राजू वर्मा, दिलीप सोनी आदि मौजूद रहे।
घटनाओं पर जताई चिंता, सौपा ज्ञापन
चित्रकूट। वाममोर्चे के वैनर तले माकपा जिला सचिव कामरेड रूद्रप्रसाद मिश्र एड व भाकपा जिला सचिव कामरेड अमित यादव एड की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौपा है। ज्ञापन में कहा कि जिले में रोजाना अपराध घटित हो रहे है। हत्या, बालात्कार, अपहरण पर चिंता जताते हुए कहा कि कानून व्यवस्था ध्वस्त है। मांग किया कि अपराध पर अंकुश लगाने को प्रभावी कदम उठाया जाए। इस मौके पर सत्यहरण यादव एड, कमलेश प्रसाद, चुनकूराम पाल एड आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment