गृहस्थी जलकर हुई खाक, लाखों का नुकसान
बबेरु/बांदा, के एस दुबे । बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव के उखरू पुरवा पर शॉर्ट सर्किट से लगी अचानक आग से 6 घर जलकर खाक हो गए, जिसमें गृहस्ती का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास जारी रखा, 1 घंटे के बाद पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी के द्वारा आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव के उखरू पुरवा पर शनिवार को 4 बजे गांव के रामकिशोर पुत्र दुर्याधन पटेल के घर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे रामकिशोर का मकान धू-धू करके जलने लगा धीरे-धीरे तेज हवा के कारण बगल के शिवअवतार, दीनदयाल, साजन, राजबहादुर पुत्र गण दुर्याधन और बच्ची पत्नी भागवत प्रसाद के मकान पर आग अपने आगोश में ले लिया। और तेज लपट से जलने लगी, सभी मकान धू-धू करके जलने लगे, जब ग्रामीणों ने देखा तो अफरा-तफरी मच गई, मोहल्ले के लोगों ने हैंडपंप व बाल्टी डिब्बों के सहारे आग बुझाते रहे, वही क्षेत्रीय समाज सेवी पीसी पटेल की सूचना पर डेढ़ घंटे के बाद पहुंची फायर बिग्रेड के जवानों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसमें सभी की गृहस्ती का पूरा सामान जलकर खाक हो गया, वही मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे किसी के पास कुछ भी खाने पीने की सामग्री भी नहीं बची है, और कपड़े भी जलकर खाक हो गये,वही ग्रामीणों ने आकलन किया है, की पांचों भाइयों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वही बच्ची पत्नी भागवत प्रसाद के मकान का आग लगने से लगभग 35 हजार रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर गांव के लेखपाल व राजस्व निरीक्षक पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए पहुंचे हैं। और पीड़ित परिवार को दैवीय आपदा के तहत मिलने वाले मुवावजा दिलाए जाने का पीड़ित परिवार को भरोसा दिया है। इस मौके पर क्षेत्रीय समाजसेवी पीसी पटेल के व मोहल्ले ग्रामीण के लोग आग बुझाने में सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment