बांदा, के एस दुबे । बजरंग दल कानपुर प्रान्त के 7 दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिवस पर विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय गजेन्द्र जी भाई साहब का समापन सत्र में बौद्धिक प्राप्त हुआ।उन्होंने अपने उदबोधन में प्रशिक्षणार्थीयो को हिंदुत्व एवं राष्ट्रवाद के लिये जाग्रत किया। बजरंग दल प्रान्त संयोजक अजीत राज जी अपने उदबोधन में युवको को शारीरिक तथा बौद्धिक रूप से सबल बनने का आवाहन किया।एक दिन पूर्व बजरंग दल कानपुर प्रान्त के सभी पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षणार्थियो की उपस्थिति में नगर के प्रमुख मार्गों से विशाल शौर्य संचलन निकाला गया।
अन्तिम दिवस के समापन दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में शौर्य प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कामदगिरि के पूज्य संत मदन गोपाल दास जी महाराज,विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त सह प्रचारक वीरेन्द्र जी भाई साहब,मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेन्द्र जी भाई साहब तथा प्रान्त संयोजक अजीत राज जी भाई साहब रहे तथा मंचासीन विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अशोक ओमर जी, जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी,नगर अध्यक्ष महेन्द्र चौहान जी रहे एवं संचालन प्रान्त संगठन मंत्री मधुराम जी भाई साहब द्वारा किया गया। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवी मयंक सर्राफ, अनुराग चन्देरिया,दिनेश सिंह,विवेके सिंह,अज्जू शिवहरे द्वारा मुख्य अतिथि तथा सभी मंचासीन पदाधिकारियो का अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर संम्मान किया। तत्पश्चात बजरंग दल के सभी प्रशिक्षणाथियौ द्वारा शौर्य प्रदर्शन किया गया जिसमे प्रमुख रूप से लाठी चालान,मुगदर चलाना, तलवारबाजी,राइफल चलाना, आग के गोले में कूदना,मल्य युद्ध,टाइल्स तोड़ना,सिर से ईटा तोड़ना,सुरंग से निकलना आदि प्रदर्शन दिखाय गये। इस दौरान प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त सेवा प्रमुख नरेन्द्र जी, प्रान्त संयोजक बजरंग दल अजीत राज जी,प्रान्त सह संयोजक आशीष गुप्ता जी,प्रान्त सह संयोजक अवघेश जी,प्रान्त सुरक्षा प्रमुख आशीष त्रिपाठी जी,प्रान्त गौरक्षा प्रमुख यशवंत जी सहित बाँदा जिले तथा नगर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment