डीएम आवास में पली गाय के बीमार होने पर जारी हुआ था इलाज का आदेश
फतेहपुर, शमशाद खान । जिलाधिकारी आवास में पली गाय के इलाज के लिए सात डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने के मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा डीएम अपूर्वा दुबे ने इसे खुद को बदनाम करने की साजिश करार देते हुए, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसके तिवारी और डिप्टी पशु चिकित्साधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए चिट्ठी लिखने की बात कही है।
![]() |
डीएम अपूर्वा दुबे। |
डीएम अपूर्वा दुबे ने इस बात से साफ तौर पर इनकार कर दिया कि उन्होंने अपने सरकारी आवास में कोई गाय भी पाली है। नौ जून की एक सरकारी चिट्ठी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसके तिवारी ने डीएम आवास में डीएम की गाय के इलाज के लिए सात पशु चिकित्साधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी। जिसमें सप्ताह के सातों दिनों अलग-अलग डॉक्टरों को सुबह और शाम की शिफ्ट में डीएम साहिबा की गाय का इलाज करने जाना था। लेटर वायरल होने के बाद सवाल उठे तो डीएम ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए इसे छवि को खराब करने की साजिश करार देते हुए कहा कि उन्होने तो कोई गाय पाली ही नहीं है। उनको बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।
No comments:
Post a Comment