नूपुर शर्मा पर एनएसए के तहत दर्ज किया जाए मुकदमा
फतेहपुर, शमशाद खान । पैगंबरे इस्लाम कीं शान में टीवी डिबेट के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने गुस्ताखी कीं जुर्रत कीं जो मुल्क में अमनो सलामती के लिए संगीन खतरा है। हुकूमत को चाहिए कि वो मज़हबी रहनुमाओ की शान में गुस्ताखी करने वालों पर एनएसए के तहत कारवाई करे।
![]() |
काजी शहर कारी फरीद उद्दीन। |
यह बात काज़ी शहर फरीद उद्दीन कादरी ने कही। उन्होने कहा कि मुस्लमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन अपने आका की शान में राई के दाना के बराबर भी तौहीन बर्दाश्त नहीं कर सकता। वतने अज़ीज़ हिन्दुस्तान के अमन भाईचारा की खातिर हमारे सब्र को कमजोरी न समझा जाए। मुज़रिमो को सज़ा देना हुकूमत का काम है। अगर हुकूमत अपनी जिम्मेदारी पूरी करेगी तो मुल्क में अमनों अमान कायम होगा। श्री कादरी ने कहा कि जिस तरह दहशतगर्दी मुल्क के लिए नासूर है इससे मुल्क को बचाना सारे इंसाफ पसंद हिंदुस्तानियों कीं जिम्मेदारी है उसी तरह तौहीन-ए-रिसालत करने वाली नुपुर शर्मा के बयानात से मुल्क को बचाना और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करके सख्त से सख्त सज़ा दिलवाना हम सभी हिंदुस्तानियों कीं जिम्मेदारी है। जो लोग भी सस्ती शोहरत हासिल करने के लिए मजहबी रहनुमाओं की शान में बेमकसद बात करके सुर्खियां बटोरना चाहते हैं उन पर हुकूमत को फौरन लगाम लगानी चाहिए। उन्होंने मरकजी व रियासती हुकुमत से नूपुर शर्मा पर एनएसए के तहत मुकदमा चलाने की मांग कीं।
No comments:
Post a Comment