जिला जज समेत डीएम-एसपी ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा
फतेहपुर, शमशाद खान । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अतिथियों के रूप में मौजूद जिला जज समेत डीएम-एसपी ने अधिवक्ताओं का हरसंभव सहयोग किए जाने की बात कही।
![]() |
शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करते जिला जज व डीएम-एसपी। |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज संतोष राय, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने शिरकत की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद कुमार रायजादा एडवोकेट व महामंत्री बुद्ध प्रकाश सिंह एडवोकेट समेत अन्य कार्यकारिणी के सदस्यों को मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह चौहान एडवोकेट ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर अधिवक्ताओं में बलिराज उमराव, महेश कांत त्रिपाठी, जगदीश सिंह चौहान, आशीष गौड़, हितेंद्र बहादुर सिंह, विनोद कुमार सिंह, रणधीर सिंह, अजय कुमार सिंह गौतम, विजय सिंह, हरदीप सिंह, प्रेमशंकर त्रिवेदी, हरविंद कुमार श्रीवास्तव, अंकित रायजादा, श्याम सिंह नरोत्तम सिंह समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment