डीएम के निर्देश पर हुई कार्यवाही
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देशन में आज उप जिलाधिकारी नरैनी रावेन्द्र सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी द्वारा तहसील नरैनी के गिरवॉ थाना अन्तर्गत अभियान चलाकर अवैध वाहनों तथा ओवर लोड वाहनों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान कुल 18 वाहनों के चालान किये गये। मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न
लगा होने पर 14 वाहनों के चालान तथा ओवर लोड में कुल 11 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें 10 वाहन बन्द किये गये। उप जिलाधिकारी नरैनी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त अवैध वाहनों के विरूद्ध 05 लाख 80 हजार रूपये की धनराशि का जुर्माना लगाया गया।
No comments:
Post a Comment