चंदौली, मोती लाल गुप्ता - विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों के स्वयंसेवकों द्वारा निकाली गयी सायकल रैली वही सभा कर लोगो को किया जागरूक । स्वयंसेवकों ने क्षेत्र के पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उद्यान से साइकिल रैली प्रारंभ कर मरिया बहादुरपुर सुजाबाद उमरी इत्यादि गांव में होते हुए पुनः पंडित दीनदयाल
उद्यान में एक सभा कर समाप्त किया सभा में उपस्थित लोगों में विनोद मौर्य रामभरोस पटेल सूरज पटेल डॉ कुंदन कपूर स्वामी पटेल ओम प्रकाश संतोष जायसवाल विज्ञान चंद्र आर्य सहित दर्जनों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे वही संबोधन करते हुए भाजपा नेता रोनी वर्मा ने कहा कि यदि प्रत्येक लोग एक एक पेड़ लगाए तो और उसकी देखरेख भी करते रहे तो प्रकृति को सुधारा जा सकता है।
वही रविवार के सुबह वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय उपवन में 100 पौध लगाए गए। इस कार्यक्रम की आरम्भ वीडीए अनु सचिव व रामनगर जोनल अधिकारी देवचंद राम ने पहला पौध को रोपकर किया।पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण को बचाए रखने के लिए । वही उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस
बार भी पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाए गए हैं। इसके तत्पश्चात सदस्य प्राधिकरण बोर्ड वा वि प्रा वाराणसी प्रदीप अग्रहरी ने पौध रोपण कर कहा कि हर साल आज के ही दिन 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।प्रकृति ही जीवन है और जीवन को बचाए रखने के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है।धरती पर पेड़-पौधे,नदी-तालाब हमेशा बने रहें, इसी संदेश को जन-जन को समझाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।वहीं
गणमान्य लोगों ने पर्यावरण को बचाने के लिए संदेश दिया। अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भी पौध रोपण किया गया।इस अवसर पर अम्बरीष सिंह भोला, साधना वेदान्ती, अधिशासी अभियंता अनिल सिंह,उद्यान निरिक्षक रामधनी आदि सहित दर्जनों अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment