बांदा, के एस दुबे । रविवार को ग्राम पंचायत रानीपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में ग्राम प्रधान उग्रसेन राजपूत तथा पूर्व प्रधान रमेश चंद्र दीक्षित तथा पंचायत सहायक रोहित साहू के नेत्रत्व मे वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया गया राजपूत ने गांव के लोगों को वृक्षों के बारे में बताया और अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए केवल वृक्ष
लगाने का तात्पर्य नही बल्कि उसे हर समय ध्यान रखकर पानी डाले उसे समय अनुसार ब्रक्षो को देख रेख करें इस बारे में जागरूक किया पौधो से हमे आक्सीजन मिलती है उन्हे बचाव करें अधिक से अधिक अपने घरों वा बगीचे में पौधे लगाए इस मौके पर गांव के कई अन्य व्यक्ति भी शामिल रहे हैं इसमें श्री कृपा शंकर जी श्री ओम प्रकाश जी और कई व्यक्ति भी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment