कस्बे में हमेशा हिंदू मुस्लिम एकता की रही है मिसाल
बबेरु/बांदा, के एस दुबे । कस्बे बबेरू में आज शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। क्योंकि देश के कई शहरों में हो रही हिंसा के बाद प्रशासन अलर्ट है, जिससे पहले से ही पुलिस पीस कमेटी की बैठक कर शहर पर फ्लैग मार्च किया। उसके बाद नमाज के समय मस्जिद पर पुलिस फोर्स लगा दिया गया। जिससे बबेरू क्षेत्र पर शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई।
आज शुक्रवार को जुमा की नमाज अदा करने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट था। किसी भी प्रकार की हिंसा ना हो सके, क्योंकि देश के कई इलाकों पर पहले शहरों पर हिंसा हो चुकी है। उसके बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। और सभी गांव की मस्जिदों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया हैं कि, किसी भी प्रकार का दंगा ना हो सके, वही सभी को जुम्मा की नमाज अदा करने के लिए सामूहिक नमाज पढ़ने के लिए कहा गया है। जिससे आज बबेरू कस्बे के जामा मस्जिद हरदौली, आलमपुर ,कोर्रही पतवन निभौर,जैसे सभी गांव की मस्जिदों पर पुलिस प्रशासन पहले से अलर्ट कर दिया गया था। जिसमें सभी मुस्लिम धर्मगुरु एवं मुस्लिम समुदाय के लोग शांतिपूर्वक मस्जिद पर पहुचकर जुमे की नमाज अदा किया है। वहीं बबेरु कस्बे के अजमेर अली के द्वारा बताया गया कि देश की कहीं भी हिंसा और दंगा हुआ हो, वह अपने बबेरू में कभी नहीं हुआ, यहां पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल हमेशा कायम हुई है, और हिंदू मुस्लिम मिलकर हम सब एक दूसरे के त्यौहार मनाते हैं। और इस जुमे की नमाज में हम प्रशासन के साथ हैं, यहां पर किसी भी प्रकार का दंगा व उपद्रव कभी हुआ है। और ना ही कभी होगा, इस मौके पर मस्जिद पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा, तहसीलदार, अजय कुमार कटियार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक, सहित कस्बा इंचार्ज तुषार श्रीवास्तव, भारी पुलिस बल के साथ सभी मस्जिदों पर चेक किया।
No comments:
Post a Comment