बांदा, के एस दुबे । ग्राम पंचायत घूरी में दोपहर के लगभग 12 बजे लगी आग इतनी फैली की बारह घर घरों को देखते-देखते अपने आगोश में ले लिया जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू को फोन से सूचना मिलते ही घटनास्थल भीषण रूप से धारण की आग घूरी की तरफ दौड़ पड़े और मुख्य अग्निशमन अधिकारी से बात कर तत्काल फायर सर्विस की दो दो गाड़ियां मंगवा करके आग बुझाने में पूरी मदद की परंतु आग इतनी योग्य हो चुकी थी कि दलित बस्ती के 12 परिवारों के मकान रहने खाने का भोजन जेवर सोना चांदी पैसा मोटरसाइकिल सब कुछ आग लील चुकी थी इस भीषण अग्निकांड में नहीं लगभग पचासों लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है जिला पंचायत सदस्य
कमलेश साहू ने उप जिलाधिकारी अतर्रा से बात कर लेखपाल और नायब तहसीलदार अतर्रा को मौके पर बुलाकर हुए अग्निकांड की क्षति का मुआयना करवाया है मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार अतर्रा ने कोटेदार से 7 दिन के लिए सभी को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है जिसमें मुख्य रुप से अग्नि की चपेट में आने वाले परिवार के घर की सभी सामग्री बहुजन समाज री कपड़े कुछ भी नहीं बचा सब कुछ जलकर राख हो गया अग्नि कांड से पीड़ितों के मुख्यतः नाम दिनेश,सुकुरुवा,राजरूप, लक्ष्मी, भूरेलाल, राजकुमार, भोला, शिवचरण, रज्जू, विद्यासागर, दुलुवा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment