फतेहपुर, शमशाद खान । पुलिस उपाधीक्षक रहे दिनेश कुमार पाठक का स्थानांतरण अयोध्या जनपद होने पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी समेत सभी अधीनस्थ अधिकारियों ने स्थानांतरित सीओ को माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर विदाई दी।
![]() |
स्थानांतरित सीओ को विदाई देते एसपी राजेश कुमार सिंह। |
सीओ दिनेश कुमार पाठक को विदा करते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि उनके द्वारा जिले में किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होने आहवान किया कि वह अब अयोध्या जनपद में बतौर सीओ कमान संभालेंगे। उन्होने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उधर स्थानान्तरित सीओ ने कहा कि जनपद में बिताए गए पल उन्हें हमेशा याद रहेंगे। उन्होने सभी पुलिस कर्मियों ने ईमानदारी के प्रति ड्यूटी का निर्वहन करने का आहवान किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी जाफरगंज अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी थरियाव प्रगति यादव, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षणाधीन सौरभ के अलावा अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment