बबेरु/बांदा, के एस दुबे । जनपद के बबेरू तहसील का है, जहां पर आज शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता पर संपन्न हुआ। जिसमें बबेरू कमासिन बिसंडा सभी जगह के पछाही लोहार महिलाओं सहित तहसील पर पहुंचकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम सभा की पड़ी जमीन पर आवास दिलाए जाने की मांग किया है। वही पीड़ित महिलाओं ने बताया कि हम सड़क के किनारे 50 वर्षों से झोपड़ी बनाकर
बच्चों सहित रहते हैं, आए दिन सड़क दुर्घटना का हम शिकार होते हैं, और खुले में पड़े रहते हैं। जिससे हमको डर बना रहता है, हम चाहते हैं कि जो क्षेत्र में जमीन ग्राम सभा की पड़ी हो उन पर हमको आवास दिलवाए जाए जिससे हमको रहने के लिए छाया मिल जाए , हमको ना ही राशन सामग्री मिलती और ना ही कोई सुविधा सरकार से मिल रही है।
No comments:
Post a Comment