अतर्रा/बांदा, के एस दुबे । अतर्रा महाविद्यालय में सिफ़सा परियोजना के अंतर्गत दो दिवसीय पियर एजुकेटर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रातः 10 बजे प्रारम्भ हुआ जिसमें प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में काउंसलर के रूप में जिला अस्पताल बाँदा में कार्यरत चंद्रेश कुमार व श्रीमती वंदना तिवारी उपस्थित रही।उदघाट्न सत्र के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डा.आरके दुबे ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग प्रशिक्षण के रूप में जो शिक्षा प्राप्त करे उसे समाज के हित मे लगाए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्राचार्य डा.एके श्रीवास्तव ने उपस्थित छात्र छात्राओं को उनके सम्पूर्ण विकास हेतु चिकित्सा स्वच्छता पर विस्तृत जानकारी दी,काउंसलर के
रूप में उपस्थित चंद्रेश कुमार ने एचआईवी पर जानकारी देते हुए इसके कारण व निवारण पर विस्तृत चर्चा की। माहिला काउंसलर श्रीमती वंदना तिवारी ने महिलाओं से संबंधित विभिन्न निजी समस्याओं पर प्रकाश डाला सिफ़सा परियोजना के नोडल अधिकारी डा. सतीश कुमार श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण पूर्व 25 पियर एजुकेटर्स का प्री टेस्ट लिया और बताया कि प्रशिक्षण के बाद आपका पोस्ट टेस्ट लिया जायेगा जिससे यह ज्ञात हो सके कि आप प्रशिक्षण के बाद कितने प्रशिक्षित हुए। कार्यक्रम में डा.राजेश श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष (बाटनी)मास्टर ट्रेनर डा.मो.हलीम खान, डा.अतुल कुमार द्विवेदी एवं कुमारी राखी पटेल, प्रियंका कुशवाहा, आरती गौतम शालनी शिवहरे, हर्षिता मिश्रा, गुड़िया, प्रियंका, राहुल कुशवाहा, निर्भय, शिवम ,पुष्पेंद्र करवरिया, रामवीर आदि छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment