पीड़िता ने सीएम समेत अफसरों से लगाई न्याय की गुहार
फतेहपुर, शमशाद खान । विदेश में बैठकर सोशल मीडिया पर एक युवक अपने गांव की शादीशुदा महिला की वीडियो क्लिप व फोटोज डालकर उसकी अस्मत को नीलाम कर रह रहा है। जब इसकी जानकारी पीड़िता को हुई तो उसके होश उड़ गए। उसने पुलिस से भी न्याय की गुहार लगाई लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई जिस पर उसने शनिवार को सीएम समेत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
![]() |
एसपी को शिकायती पत्र देने जाती पीड़िता। |
पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में थरियांव थाना क्षेत्र के कासिमपुर बीबीहाट गांव की रहने वाली एक महिला ने बताया कि गांव का ही मुन्ना पुत्र बाबू पासवान ने उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। तब ग्राम प्रधान व सम्मानित नागरिकों के समक्ष सुलहनामा हुआ था। आरोपी ने भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात कही थी। इसके बाद मुन्ना मलेशिया में नौकरी करने के लिए चला गया और वहां से 28 मई 2022 को पुनः उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इतना ही नहीं उसने उसकी मां को भी पैसे पर चलने के लिए पुनः वायरल किया। पीड़िता ने बताया कि चार जून को चौकी हस्वा में उसने चौकी इंचार्ज को आपबीती बताई। जिस पर पुलिस मुन्ना के पिता बाबू पासवान को पकड़कर चौकी ले आई और कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया। वह थक हार कर पुनः 20 जून को थाना थरियांव गई जहां भी उसकी कोई सुनवाई नही हुई। बताया कि वह शादीशुदा है। उसके अश्लील वीडियो वायरल करने से उसकी अस्मत नीलाम हो रही है और वह न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। एसपी ने मामले पर जांच कराकर कार्रवाई कराए जाने का आश्वासन दिया। पीड़िता ने शिकायती पत्र की प्रतिलिपि सीएम समेत डीआईजी, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ को भी भेजी है।
No comments:
Post a Comment