बांदा, के एस दुबे । मुख्यमंत्री यूपी सरकार द्वारा किसानों के खाद्यान का भण्डारण कर उन्हें अपनी कृषि उपज का उचित बाजार मूल्य दिलाने हेतु उ0प्र0कृषि उत्पादन मण्डी परिषद से विभिन्न मण्डी समितियों में 5000-5000 मै0टन क्षमता के गोदाम निर्माण हेतु आधार पर उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम को निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी भूमि पर जनपद बांदा के खैराडा मण्डी, फरूख्खाबाद जनपद के अर्रा पहाड की एवं औरैया जनपद के दिबियापुर में निगम द्वारा रूयये 569.29 लाख, 474.22 लाख एवं 501.40 लाख की लागत से निर्मित कराये गये गोदामों का लोकार्पण,
दीप प्रज्जवलित कर विधि-विधान पूर्वक पूजन, अर्चन एवं मंत्रोच्चारण के साथ जे0पी0एस0राठौर सहकारिता मंत्री जी उ0प्र0 एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मा0 राज्यमंत्री उर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश श्री सोमेंद्र सिंह तोमर जी के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सांसद चित्रकूट-बांदा आर0के0सिंह पटेल, जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल तथा उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ के प्रबन्ध निदेशक धीरेन्द्र सिंह, उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्रीकान्त गोस्वामी, उपायुक्त दीपक सिंह, उप निबन्धक बांदा, भा0ज0पा0 जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, ब्लाक प्रमुख बडोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू, ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास मिश्रा एवं जनप्रतिनिधि गण एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थित में सम्पन्न हुआ।
सहकारिता मंत्री ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अवगत कराया कि मुख्यमंत्री अध्यक्ष उ0प्र0 कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा प्रदेश में 36 मण्डी स्थलों पर 5000-5000 मै0टन क्षमता के गोदाम निर्माण हेतु उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम को आधार पर निःशुल्क भूमि इस शर्त के साथ उपलब्ध करायी गयी है कि उपरोक्त भूमि पर निगम 5000-5000 मै0टन क्षमता के गोदामों का निर्माण कराकर किसानों के खाद्यान्न का भण्डारण कराया जाए ताकि किसानों द्वारा अपनी कृषि उपज का भण्डारण कर उचित बाजार मूल्य प्राप्त किया जा सके। जनपद बांदा में पी0ई0जी0 योजना के अन्तर्गत 20000 मै0टन की क्षमता है तथा निगम द्वारा किराये की 5000 मै0टन की क्षमता उपलब्ध है तथा 5000 मै0टन क्षमता का निर्माण पी0ई0जी0 योजना के अन्तर्गत प्राइवेट इनवेस्टर द्वारा कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विशिष्ट मण्डी खैराडा बांदा में 5000 मै0टन क्षमता का गोदान बन जाने से कुल भण्डारण क्षमता का विस्तार 35000 मै0टन हो जाने से बांदा जनपद में किसानों के उपजे अनाज के भण्डारण में सुविधा होगी। साथ ही यह भी अवगत कराया कि आज किये गये लोकार्पण में अन्य दो जनपदों फर्रूखाबाद, औरैया जनपद में 5000-5000 मै0टन क्षमता की वृद्धि होगी, जिससे दोंनो जनपदों में भी कृषकों को अपने खाद्यान्न का सुरक्षित भण्डारण कराने का अवसर प्राप्त होगा। इन तीनों गोदामों का निर्माण सहकारिता विभाग की निर्माण ऐजेन्सी उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लखनऊ द्वारा किया गया है, जिनका थर्ड पार्टी मूल्यांकन गर्वमेंन्ट इंजीनियरिंग काॅलेज झांसी द्वारा किया गया है। सभी गोदाम निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप बनवाये गये हैं। मा0 सहकारिता मंत्री जी द्वारा निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निगम द्वारा तैयार किये गये रोडमैप को निर्धारित अवधि 100 दिन, 06 माह ,12 माह, 02 वर्ष एवं 05 के अनुरूप पूर्ण किया जाए ताकि किसानों द्वारा उत्पादित खाद्यान्न का भण्डारण कर उनकी उपज का उन्हें उचित मूल्य दिलाया जा सके। इस अवसर पर मा0 सहकारिता मंत्री जी ने इफको द्वारा विकसित पेटेन्ट एवं भारत सरकार द्वारा अनुमोदित एक मात्र नैनो उर्वरक ‘‘नैनो यूरिया’’ की बोतल कार्यक्रम में उपस्थित कृषक बन्धुओं को भेंट की गयी। लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री गणों, सांसद, जिलाधिकारी बांदा को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र तथा मोमेन्टों भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बांदा बद्री विशाल त्रिपाठी, मनोज कुमार सिंह जी0एम0, जय सिंह आर0एम0 झांसी, राजेश कुमार आर0एम0कानपुर, सुनील कुमार वर्मा अधिशाषी अभियंता, सताक्षी नंदन प्रभारी सहायक अभियंता उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम, मदन पाल सिंह, श्रीमती नीतू सहित दूर दराज से आये किसान बन्धु एवं व्यापारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद मंत्री गणों ने नवीन मण्डी परिसर में अशोक के पौधे का रोपण किया।
No comments:
Post a Comment