राज्यमंत्री ने किया विधि विधान से पूजन-अर्चन
बांदा, के एस दुबे । राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग सरकार रामकेश निषाद के कर कमलों द्वारा विधि-विधान पूर्वक हवन, पूजन अर्चन एवं मंत्रोच्चारण कर जनपद बांदा में पीडब्लूडी निरीक्षण भवन के सामने से अशोक लाट तिराहे तक ओवर ब्रिज के नीचे सौन्दर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिनकी गरिमामयी उपस्थित सांसद चित्रकूट-बांदा आरके सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा संजय सिंह, सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, ब्लाक प्रमुख बडोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू, महिला मोर्चा अध्यक्ष वन्दना गुप्ता के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यदायी संस्था प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग बांदा द्वारा उक्त कराया जायेगा। जिला खनिज न्यास निधि योजनान्तर्गत 2022-
23 की स्वीकृत धनराशि से यह कार्य कराया जायेगा। तत्पश्चात मुख्य रोड केन जल आरती स्थल तक 65 मी सीसी एवं रिटेनिंग वॉल के निर्माण कार्य मंत्री द्वारा लोकार्पण किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि केन जल आरती के प्रति जनपद वासियों की अपार श्रृद्धा है। जहां तक आवागमन के लिए इस मार्ग का निर्माण प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग बांदा द्वारा कराया गया है।जलशक्ति राज्यमंत्री ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजधानी लखनऊ की तर्ज पर प्रदेश के जनपदों के सौन्दर्यीकरण का कार्य मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कराया जा रहा है, जिससे जनपद में आने-जाने वाले व्यक्तियों को अपना जनपद आकर्षण का केन्द्र होगा। सांसद चित्रकूट-बांदा आरके सिंह पटेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का यह कार्य सराहनीय है तथा दोबारा यहा कोई अतिक्रमण नही कर सकेगा तथा आने-जाने वाले लोगों को भी असुविधा का सामना नही करना पडेगा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने मंत्री एवं सांसद सहित समस्त जनप्रतिनिधिगणों एवं गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि हम चाहते हैं हमारा जनपद बांदा स्वच्छ-साफ एवं सुन्दर दिखे, जिससे जनपद वासी स्वच्छ वातावरण का आभास कर सकें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुमंत कुमार सहित लोक निर्माण विभाग स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment