उपकरण पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराएं दिव्यांग : प्रगति
फतेहपुर, शमशाद खान । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से शुक्रवार को आईटीआई प्रांगण में उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल वितरित की गई। ट्राईसाइकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे और सभी ने योजना की जमकर सराहना की। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने कहा कि उपकरण पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग रजिस्ट्रेशन कराएं।
![]() |
दिव्यांग को ट्राईसाइकिल देतीं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी। |
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा ने बताया कि आज 13 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरित की गई है। उन्होने कहा कि जिन दिव्यांगों के पास कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण न हों, ऐसे लाभार्थी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय कक्ष सं०-23 विकास भवन, भू-तल में सम्पर्क कर अपना आवेदन पत्र पूर्ण कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन हेतु पात्रता भी निर्धारित है। जिसमें 40 प्रतिशत से अधिक का विकलांगता का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46080.00 वार्षिक एवं शहरी क्षेत्र में रू0 56460.00 वार्षिक तक), आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज 02 फोटो अनिवार्य हैं।
No comments:
Post a Comment