चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। आषाढ़ मास की अमावस्या पर्व पर श्रद्धालुओं का हुजूम रामघाट में उतड़ा। आस्थावानों ने मां मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाई। मत्यगजेन्द्रनाथ मंदिर में भगवान शंकर का जलाभिषेक कर कामदनाथ पहुंचकर मत्था टेका। इसके बाद जयकारे लगाते हुए कामदगिरि की पंचकोसीय परिक्रमा की। धर्मनगरी क्षेत्र के तीर्थ स्थानों के भी दर्शन किए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए यूपी व एमपी के प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस बल तैनात रहा।
बुधवार को आषाढ़ी अमावस्या पर्व पर आस्था देखने को मिली। बादल छाए होने के चलते ठंडक तो रहीं किन्तु उमस की महसूस किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंचे। रामघाट स्थित मंदाकिनी नदी में स्नान किया। मत्यगजेन्द्रनाथ मंदिर में विधिविधान से भगवान शिव को जलाभिषेक कर पूजापाठ के बाद भगवान कामदनाथ के दर्शन किए। कामदगिरि की पंचकोसीय परिक्रमा लगकार तीर्थ क्षेत्र के जनकीकुंड, गुप्त गोदावरी, सती अनुसइया आश्रम, स्पटिक शिला आदि तीर्थ स्थानों के दर्शन किया। इस दौरान जयकारे, भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालु चल रहे थे। व्यवस्था के मद्देनजर उप्र व मप्र सीमा में मजिस्ट्रेट सहित पुलिस के अधिकारी तैनात रहे। पेयजल के लिए टैंकर रहे। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया।
रामघाट में उमड़े आस्थावान।
सुरक्षा के मद्देनजर टीमो ने की जांच
चित्रकूट। एसपी के निर्देशों के तहत क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाडेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी एलआईयू सूर्यकांत अरुण राय, एएस चेक टीम बांदा, डॉग स्क्वाड की संयुक्त टीम ने आषाण मास अमावस्या के दृष्टिगत रामघाट, परिक्रमा मार्ग, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड कर्वी में सघन चेकिंग की। इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति नही पाया गया।
No comments:
Post a Comment