चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। रोड़वेज बस की टक्कर से बाइक सवार सफाई कर्मी की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ने बस को खड़ी कर दिया। दूसरी रोडवेज बस से सवारियों को भेजा गया।
ये दुर्घटना बुधवार को शाम करीब चार बजे रैपुरा थाना क्षेत्र के अरवारा मोड के समीप हुई। बताया गया कि कर्वी से प्रयागराज जा रही रोडवेज बस ने भौरी निवासी संतोष कुमार (30) पुत्र ददुवा प्रसाद जो किसी काम से अगरहुणा गांव बाइक से गया था टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई। स्थानीय निवासियों ने पुलिस को
![]() |
दुर्घटना स्थल पर मौजूद पुलिस। |
जानकारी दी। मृतक के पास मिली आइडी के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई तो कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। रोडवेज बस को घटना स्थल पर चालक ने खड़ी कर दिया। जिसमें आधा सैकड़ा से अधिक सवारियां थी। जिन्हे दूसरी रोडवेज बस में बैठाकर भेजा गया है। मृतक के एक पुत्र है। बताया गया कि मृतक प्राइवेट सफाई का काम करता था।
No comments:
Post a Comment