डीएम से निदान की लगाई गुहार
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। अंडरब्रिज में बरसात का पानी भरने से आवागमन ठप हो जाता है। इससे ग्रामीणों को दिक्कते होती है। डीएम को सौपे पत्र में प्रधानों ने समस्या निदान की मांग की है।
समस्या की जानकारी देते ग्रामीण।
शनिवार को शिवरामपुर, तरांव, भैसौंधा, गोबरिया बुजुर्ग, पथरौड़ी, बगलई, कल्ला, रैपुरवा माफी आदि गांवों के प्रधान समेत ग्रामीणों ने मुख्यालय आकर डीएम को सौपे पत्र में कहा कि भैंसाधा रोड़ स्थित रेलवे क्रासिंग में अंडरब्रिज बनाया गया है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से बरसात के समय पानी भरने से आवागमन ठप हो जाता है। ग्रामीणों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। इस संबंध में कई बार संबंधितो को अवगत कराने के बावजूद कोई समाधान नहीं किया गया। मांग किया कि अंडरब्रिज में जल निकासी की अविलंब व्यवस्था कराकर समस्या निदान कराया जाए। चेताया कि निराकरण न होने पर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगें। इस मौके पर प्रधान प्रियंका जायसवाल, केदारनाथ गुप्ता, प्रभावती, देवराज, विजय सिंह, राम नारायण, रामा देवी, रामआसरे आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment