तिंदवारी/बांदा, के एस दुबे । गुरूवार को तिंदवारी ब्लाक परिसर में विद्युत कैंप लगाकर एसडीओ देवव्रत आर्य व जेई राहुल सिंह द्वारा लोगों की समस्या सुनते हुए एसडीओ देवव्रत आर्य ने बताया कि यह कैंप चलता रहेगा और
जिसके भी पुराने बिल बकाया हो वह जल्द से जल्द जमा कराएं बिल पर 100 प्रतिशत ब्याज दर माफ है। यह छूट 30 जून तक है, इस दौरान टीजी 2 धर्मेंद्रचंद्र और समस्त लाइन मैन स्टाप मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment