बबेरु/बांदा, के एस दुबे । जनपद के बबेरू कस्बे के अतर्रा रोड मुख्य मार्ग पर बाइक सवार तीन लोगों को लोडर गाड़ी ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल अवस्था पर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी गांव के रहने वाले श्रीनिवास उर्फ गुड्डू पुत्र ललित कुमार पुत्र 35 वर्ष, राजू पुत्र विद्यासागर उम्र 35 वर्ष, व ओमप्रकाश पुत्र चंद्रापाल उम्र 42 वर्ष निवासी कोर्रम थाना बबेरू एक ही बाइक में सवार होकर तीनो लोग बबेरू कस्बे से कैरी गांव जा रहे थे। तभी अतर्रा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार लोडर गाड़ी ने
सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गया, वही बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। लोडर गाड़ी टक्कर मार कर गाड़ी लेकर चालक फरार हो गया। वहीं राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में तीनों को भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद श्रीनिवास उर्फ गुड्डू व राजू को गंभीर हालत में डॉक्टरों ने दोनों के पैर टूटने की वजह से
कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया है। वही ओमप्रकाश का इलाज बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है, वही डॉक्टर चंद्रपाल चोपड़ा के द्वारा बताया गया कि एंबुलेंस के द्वारा तीन लोगो को घायल को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए थे, जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद श्रीनिवास उर्फ गुड्डू व राजू की गंभीर हालत मैं दोनों के पैर फैक्चर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment